प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पांच देशों की यात्रा के दूसरे चरण में आज रात त्रिनिदाद और टोबैगो पहुंचेगे। श्री मोदी त्रिनिदाद और टोबैगो की राष्ट्रपति क्रिस्टिन कार्ला कंगालू और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर के साथ वार्ता करेंगे तथा द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा करेंगे। प्रधानमंत्री त्रिनिदाद और टोबैगो की संसद के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित कर सकते हैं। प्रधानमंत्री भारतीय समुदाय को भी संबोधित करेंगे।
भारत और त्रिनिदाद के बीच गहरे और ऐतिहासिक संबंध हैं। दोनों देशों के बीच रिश्तों की शुरूआत 1845 में हुई थी जब पहला जहाज फतेल रजाक 225 भारतीय गिरमिटिया श्रमिकों को त्रिनिदाद लेकर आया था। त्रिनिदाद उस समय ब्रिटिश उपनिवेश था।