जून 12, 2025 3:44 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटना को लेकर गृह मंत्री अमित शाह और नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू से बात की। प्रधानमंत्री ने स्थिति का जायजा लिया और उन्हें अहमदाबाद जाने के लिए कहा। श्री मोदी ने गृहमंत्री और नागरिक उड्डयन मंत्री को यह सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि विमान दुर्घटना के मद्देनजर प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता तुरंत दी जाए। श्री नायडू ने प्रधानमंत्री को बताया कि वे जमीनी स्तर पर बचाव और राहत कार्यों की निगरानी के लिए अहमदाबाद जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित एजेंसियां ​​हाई अलर्ट पर हैं और समन्वित प्रयास चल रहे हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला