प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को ओडिशा का दौरा करेंगे। वे राज्य में भाजपा की पहली सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर आयोजित एक भव्य सार्वजनिक समारोह में भाग लेंगे। यह समारोह भुवनेश्वर के जनता मैदान में आयोजित किया जाएगा। ओडिशा सरकार ने कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए ओडिशा प्रशासनिक सेवा के 60 अधिकारियों को तैनात किया है। हाल में दिल्ली के दौरे पर आए ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित अन्य केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के शीर्ष पदाधिकारियों को अपनी सरकार की पहली वर्षगांठ पर शामिल होने के लिए औपचारिक निमंत्रण दिया था।
Site Admin | जून 11, 2025 1:31 अपराह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 जून को ओडिशा का दौरा करेंगे
