प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज गुजरात के दाहोद में 24 हजार करोड रूपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे। दो दिन के गुजरात दौरे में श्री मोदी दाहोद लोकोमोटिव विनिर्माण संयत्र का लोकार्पण करेंगे। हमारे संवाददाता ने बताया कि इस सयंत्र से अगले 11 वर्षों में एक हजार दो सौ माल ढुलाई विद्युत स्वचालित यंत्रों का विनिर्माण होगा।
21 हजार करोड रूपये से अधिक की लागत से विनिर्मित इस कार्यशाला से आधुनिक उपकरणों के जरिए रेलवे की माल ढुलाई क्षमता बढेगी। विद्युत लोकोमोटिव न केवल सरकार के मेक इन इंडिया लक्ष्य को साकार करेगा बल्कि पूरे विश्व में निर्यात से मेक फॉर वर्ल्ड पहल भी करेगा। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कुमार ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उद्योग जगत की भागीदारी और स्वदेशी उपकरणों के उपयोग से यह संयंत्र रिकॉर्ड समय में बनकर तैयार हुआ है।
प्रधानमंत्री मोदी नौ हजार हॉर्स पावर के विद्युत लोकोमोटिव का भी शुभारंभ करेगे। यह देश का सर्वाधिक शक्तिशाली लोकोमोटिव इंजन है। इससे एक सौ 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से पांच हजार टन वजन तक की मालगाड़ियों की आवाजाही सुनिश्चित होगी। आकाशवाणी समाचार से बातचीत में पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकरी विनीत अभिषेक ने अपनी तरह की इस पहली मालगाडी की विशेषताओं का उल्लेख किया।
इसके बाद आज प्रधानमंत्री भुज में 53 हजार चार सौ करोड रूपये लगत की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और शुभारंभ करेंगे।