प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान में बीकानेर के देशनॉक रेलवे स्टेशन का उद्घाटन किया और बीकानेर-मुबंई एक्सप्रेस रेलगाड़ी को झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले प्रधानमंत्री देशनॉक के करणी माता मंदिर गए और वहां पूजा अर्चना की।
प्रधानमंत्री अपने प्रवास के दौरान पलाना में करीब 26 हजार करोड़ रूपये लागत की विभिन्न विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे, उद्घाटन करेंगे और राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें रेल विद्युतीकरण, सडक परियोजना और स्वच्छ ऊर्जा परियोजना शामिल हैं।
श्री मोदी 18 राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों 86 जिलों में 103 पुनर्विकसित अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 1300 से ज्यादा स्टेशनों पर आधुनिक संसाधन उपलब्ध कराकर यात्रियों और दिव्यांगजनों के लिए विशेष सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।