मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 21, 2025 1:40 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 29 मई से बिहार के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे

बिहार में, पटना के जय प्रकाश नारायण अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर अत्याधुनिक नए टर्मिनल भवन के निर्माण के साथ ही महत्वपूर्ण परिवर्तन हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के 29 मई से शुरू होने वाले दो दिन के बिहार दौरे के दौरान नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किए जाने की उम्मीद है।

 

उप-मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने नए टर्मिनल को बिहार के विमानन क्षेत्र के लिए एक बड़ी छलांग बताया और आर्थिक वृद्धि और विकास का केंद्र बनने तथा नए रोजगार के अवसर पैदा करने की इसकी क्षमता का उल्‍लेख किया। उन्होंने बताया कि नए टर्मिनल भवन से हवाई अड्डे की यात्री क्षमता में वृद्धि होगी, जो मौजूदा 23 लाख से बढ़कर सालाना एक करोड़ हो जाएगी।