प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा को उनके जन्मदिन पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा है कि श्री देवगौड़ा को एक अच्छे राजनेता जैसे दृष्टिकोण, और जनसेवा के प्रति जुनून के लिए व्यापक रूप से सम्मानित किया जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि श्री देवगौड़ा का ज्ञान और कई मुद्दों पर उनकी अंतर्दृष्टि, महान शक्ति का स्रोत है। उन्होंने श्री देवगौड़ा के दीर्घायु और स्वस्थ जीवन की कामना की है। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा आज 92 वर्ष के हो गए।