प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सवेरे पंजाब में आदमपुर वायुसेना केंद्र का दौरा किया और वीर जवानों के साथ बातचीत की। बातचीत के दौरान श्री मोदी ने जवानों के शौर्य की सराहना की और उनका मनोबल बढ़ाया। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि साहस, संकल्प और निर्भयता के प्रतीक जवानों के बीच में होना उनके लिए बहुत ही विशेष अनुभव है। उन्होंने कहा कि भारत के सशस्त्र बल जो भी राष्ट्र के लिए कर रहे हैं, भारत उसका हमेंशा ऋणी रहेगा। प्रधानमंत्री का यह दौरा पहलगाम आतंकी हमले के बाद शुरू किये गए ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के सिलसिले में हुआ है। भारत ने इस ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में अनेक आतंकी शिविरों को नष्ट किया और इस दौरान सौ से अधिक आतंकवादी मारे गए।
कल राष्ट्र को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आतंकवाद के खात्मे के लिए भारत का दृण संकल्प व्यक्त किया था। उन्होंने कहा कि भारत पर किसी भी आतंकी हमले का जवाब पूरी मजबूती के साथ दिया जायेगा और भारत परमाणु धमकियों से डरने वाला देश नहीं है।