अप्रैल 29, 2025 4:36 अपराह्न

printer

पीएम मोदी ने मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री चुने जाने पर जीत की दी बधाई

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने मार्क कार्नी को कनाडा का प्रधानमंत्री चुने जाने पर और लिबरल पार्टी की जीत पर बधाई दी है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत और कनाडा साझा लोकतांत्रिक मूल्यों, कानून के शासन के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता और लोगों के बीच जीवंत संबंधों से बंधे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि वह साझेदारी को मजबूत करने और भारत तथा कनाडा के लोगों को अधिक से अधिक अवसर उपलब्‍ध कराने के लिए उनके साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।