मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 13, 2025 8:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आंध्र प्रदेश में आग लगने की दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्‍यक्त किया

आंध्र प्रदेश में अनकापल्ली जिले के कोटावुराटला मंडल के कैलासपट्टनम गांव में एक पटाखा विनिर्माण कारखाने में आज एक विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई। चार व्‍यक्तियों की मौत विस्फोट स्थल पर हुई और दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। गंभीर रूप से घायल सात अन्य लोगों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है। अनकापल्ली जिला पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट के अनुसार, विस्फोट आज दोपहर करीब पौने एक बजे हुआ। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है। घटना के समय कारखाने में करीब 30 कामगार मौजूद थे। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री नारा चंद्रबाबू नायडू ने इस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त किया है और जिला प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश दिए हैं। श्री नायडू ने अधिकारियों को मामले की व्यापक जांच करने और विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी निर्देश दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आग लगने की इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के प्रति शोक व्‍यक्त किया है। उन्‍होंने प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये देने की घोषणा की है।

उधर, आन्‍ध्र प्रदेश सरकार ने प्रत्‍येक मृतक के निकटतम परिजन के लिए 15 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। आन्‍ध्र प्रदेश सरकार घायलों के इलाज का खर्च भी वहन करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला