मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 6:53 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एनडीए में शामिल होने के एआईएडीएमके के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में शामिल होने के एआईएडीएमके के फैसले पर प्रसन्नता व्यक्त की है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि कि एनडीए के अन्य सहयोगियों के साथ मिलकर वे तमिलनाडु को प्रगति की नई ऊंचाई पर ले जाएंगे और राज्य की पूरी लगन से सेवा करेंगे।

 

उन्होंने कहा कि एनएडीए गठबंधन ऐसी सरकार सुनिश्चित करेगा जो महान एमजीआर और तमिलनाडु के पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत जयललिता की परिकल्पना को साकार कर सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि तमिलनाडु की प्रगति के लिए और तमिल संस्कृति को संरक्षण देने के लिए यह आवश्यक है कि भ्रष्‍ट और विभाजनकारी डीएमके सरकार को शीघ्र उखाड़ फेंका जाए और एनडीए गठबंधन ऐसा ही करेगा।