प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने पार्टी के 45वें स्थापना दिवस पर कार्यकर्ताओं को बधाई दी है। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में पार्टी कार्यकर्ताओं को उनके कड़े परिश्रम, संघर्ष और पार्टी को खड़ा करने के लिए किए गए त्याग के लिए धन्यवाद दिया।
उन्होंने कहा कि पार्टी का स्थापना दिवस देश की प्रगति के लिए अतुलनीय समर्पण के प्रति संकल्पित रहने का अवसर है ताकि विकसित भारत का स्वप्न साकार हो सके। श्री नड्डा ने भाजपा को राष्ट्रव्यापी बनाने के लिए पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया है।