मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मार्च 31, 2025 10:14 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ में 33 हजार 700 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शुभारंभ किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने छत्‍तीसगढ़ में 33 हजार 700 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं का शुभारंभ किया है। कल बिलासपुर में एक जनसभा में श्री मोदी ने कहा कि इससे हजारों रोजगार पैदा होंगे और राज्‍य के आर्थिक विकास को गति मिलेगी।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं उनकी सरकार के ढांचागत विस्‍तार, आवास, शिक्षा और ग्रामीण सशक्तिकरण के अनुरूप हैं। श्री मोदी ने कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इन परियोजनाओं से छत्तीसगढ़ राष्‍ट्रीय विकास पहलों का लाभ लेने वाले मुख्य राज्‍यों में शामिल हो गया है।

 

इन परियोजनाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत तीन लाख नए आवास, स्‍मार्ट कक्षाओं और आधुनिक प्रयोगशालाओं से युक्‍त एक सौ 30 पीएम-श्री विद्यालय, क्षेत्रीय ऊर्जा सुरक्षा में वृद्धि के लिए 540 किलोमीटर लंबी पेट्रोलियम पाइपलाइन और माओवाद-ग्रस्त क्षेत्रों में ग्रामीण सड़कों का बड़ा नेटवर्क शामिल हैं।

 

श्री मोदी ने कहा कि छत्‍तीसगढ़ में, विशेषकर जनजातीय इलाक़ों में स्तरीय शिक्षा, आधुनिक बुनियादी ढांचा और बेहतर जीवन-यापन के अवसर उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सभी परियोजनाएं देश की आर्थिक मुख्‍यधारा में छत्तीसगढ़ को शामिल करने के लिए हैं। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक और शैक्षिक केन्‍द्र बनने से खनन और कृषि पर इसकी पारंपरिक निर्भरता कम होगी।

 

श्री मोदी ने कांग्रेस पर छत्तीसगढ़ के भर्ती घोटाले कर युवाओं को विफल करने, कुशासन और विकास परियोजनाओं में अड़चन के लिए जिम्‍मेदार ठहराया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के शासन में भ्रष्‍टाचार चरम पर था, भर्ती परीक्षाओं में पर्चे लीक होते थे और गरीबों के लिए निर्धारित सरकारी धन का दुरूपयोग होता था।