प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 मार्च को महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। महाराष्ट्र की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नागपुर जाएंगे और स्मृति मंदिर में दर्शन करेंगे। उसके बाद वे दीक्षाभूमि जाएंगे।
प्रधानमंत्री नागपुर में माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की आधारशिला रखेंगे और एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
इसके बाद, प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जाएंगे और 33 हजार करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाएं राज्य को समर्पित करेंगे।