प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज श्री श्री हरिचंद ठाकुर को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
प्रधानमंत्री ने हाशिए पर पड़े लोगों के उत्थान और न्याय दिलाने के श्री ठाकुर के प्रयासों की सराहना की। श्री मोदी ने मतुआ धर्म महा मेला 2025 की शुभकामनाएं दीं। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह मेला मतुआ समुदाय की गौरवशाली संस्कृति को प्रदर्शित करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार ने मतुआ समुदाय के कल्याण के लिए कई पहल की हैं।