प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 06 मार्च को प्रस्तावित हर्षिल-मुखबा दौरे को लेकर उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने अधिकारियों को सभी व्यवस्थाओं को चाक चौबंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने बर्फबारी के कारण बाधित सड़क, बिजली और संचार सेवाओं को दुरुस्त करने को कहा।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सभी विभाग बेहतर समन्वय बनाते हुए समय से सभी तैयारियां सुनिश्चित करें।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गत 27 फरवरी को हर्षिल-मुखबा का कार्यक्रम प्रस्तावित था, लेकिन खराब मौसम के कारण उनका दौरा टल गया था।