प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भागलपुर में आयोजित समारोह से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की उन्नीसवीं किस्त की राशि जारी की। योजना की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री मोदी ने बिहार के पचहत्तर लाख किसानों समेत देशभर के नौ करोड़ अस्सी लाख लाभार्थी किसानों के खातों में बाईस हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की राशि प्रत्यक्ष लाभ अंतरण डीबीटी के माध्यम से भेजी। इस अवसर पर आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्रीय बजट में किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए कई प्रावधान किये गये हैं। उन्होंने कहा कि उनकी परिकल्पना है कि दुनिया की प्रत्येक रसोई घर में भारतीय किसान द्वारा उत्पादित कम से कम एक व्यंजन होना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि बजट में मखाना बोर्ड के गठन की घोषणा की गयी है, जिसका सबसे अधिक लाभ बिहार के मखाना किसानों को होगा।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार से राज्य को विभिन्न योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि मिल रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य के समन्वय से प्रदेश में विकास की गति और तेज होगी।