मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 24, 2025 2:13 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार में भागलपुर से पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत 19वीं किस्‍त करेंगे जारी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज बिहार में भागलपुर से पीएम किसान सम्‍मान निधि योजना के अंतर्गत 19वीं किस्‍त जारी करेंगे। इसके अंतर्गत प्रत्‍यक्ष लाभ अंतरण के अंतर्गत 9 करोड़ अस्‍सी लाख किसानों को फायदा होगा। 22 हजार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक राशि सीधे लाभा‍र्थियों के खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन पीएम किसान योजना की सातवीं वर्षगांठ के अवसर पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री बिहार में किसानों से संबंधित कार्यक्रमों सहित विभिन्‍न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और उद्घाटन भी करेंगे। वे भागलपुर में हवाई अड्डा ग्राउंड में जनसभा को सम्‍बोधित करेंगे।
 
प्रधानमंत्री राष्‍ट्रीय गोकुल मिशन के अंतर्गत मोतीहारी में मवेशियों की देसी नस्‍लों के प्रजनन के लिए क्षेत्रीय उत्‍कृष्‍ट केन्‍द्र का उद्घाटन करेंगे।  श्री मोदी बेगुसराय के बरौनी में एक सो तेरह करोड रुपये की लागत से स्‍थापित दूध संसाधन इकाई भी लोगों को समर्पित करेंगे। 
 
प्रधानमंत्री दोहरी रेलवे लाइन के नव-निर्मित नवादा-वारिसालीगंज-तिलैया सेक्‍शन का भी लोकार्पण करेंगे। इसके निर्माण पर 520 करोड़ रुपये की लागत आई है। प्रधानमंत्री दस हजार किसान उत्‍पादक संगठनों का भी उद्घाटन करेंगे, जिनकी स्‍थापना देशभर में की गई है। 
 
बिहार के राज्‍यपाल आरिफ मोहम्‍मद खान, मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार, केन्‍द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और अन्‍य गणमान्‍य व्‍यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित होंगे।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला