मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

फ़रवरी 12, 2025 1:50 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मार्से में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे 

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अब से कुछ देर बाद मार्से में भारत के पहले नए वाणिज्य दूतावास का संयुक्‍त रूप से उद्घाटन करेंगे। श्री मोदी और श्री मैक्रों आज सवेरे दक्षिणी फ्रांस में मार्से पहुंच गए हैं। हमारे संवाददाता ने बताया है कि प्रधानमंत्री के मार्से पहुंचने पर वहां के भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री का उत्‍साह और गर्मजोशी से स्वागत किया।

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्‍ट में कहा कि इस यात्रा से भारत और फ्रांस के बीच संबंध और प्रगाढ़ होंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय वाणिज्य दूतावास दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंध और मजबूत करेगा।

श्री मोदी और श्री मैक्रों अंतर्राष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर का भी दौरा करेंगे। यह एक बहुराष्ट्रीय पहल है, जिसका उद्देश्य वैश्विक लाभ के लिए परमाणु ऊर्जा का उपयोग करना है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला