प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली में संविधान सदन के सेंट्रल हॉल में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और अन्य नेताओं ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी। वहां मौजूद स्कूली छात्रों से बातचीत करते हुए प्रधानमंत्री ने छात्रों से पूछा कि 2047 तक देश का लक्ष्य क्या है, जिस पर एक छात्र ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।
इस अवसर पर श्री मोदी ने इस बात पर भी जोर दिया कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई एक हजार दो सौ से अधिक इलेक्ट्रिक बसें दिल्ली में चल रही हैं और और भी बसें शुरू की जाएंगी। उन्होंने छात्रों को जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए पीएम सूर्यगढ़ योजना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस योजना के तहत घर की छत पर सोलर पैनल लगाए गए हैं, जो सौर ऊर्जा के जरिए बिजली पैदा करेंगे, जिससे बिजली बिलों का भुगतान करने की जरूरत खत्म हो जाएगी।
उन्होंने कहा कि उत्पादित बिजली का उपयोग ई-वाहनों को चार्ज करने के लिए किया जा सकता है, जिससे जीवाश्म ईंधन पर खर्च कम होगा और प्रदूषण पर अंकुश लगेगा। श्री मोदी ने छात्रों को बताया कि निजी इस्तेमाल के बाद घर पर उत्पादित अतिरिक्त बिजली सरकार को बेची जा सकती है।