मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 11, 2025 10:06 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी सोमवार को जम्मू-कश्मीर में सोनमर्ग सुरंग परियोजना का उद्घाटन करेंगे। यह सुरंग श्रीनगर और सोनमर्ग के बीच लेह के रास्ते हर मौसम में संपर्क की सुविधा प्रदान करेगी। प्रधानमंत्री सुरंग बनाने वाले श्रमिकों से भी मिलेंगे। लगभग 12 किलोमीटर लंबी सोनमर्ग सुरंग परियोजना के निर्माण पर दो हज़ार सात सौ करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है। इसमें सोनमर्ग मुख्य सुरंग, एक निकास सुरंग और पहुंच मार्ग शामिल हैं।

यह सुरंग भूस्खलन और हिमस्खलन संभावित मार्गों से बचते हुए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण लद्दाख क्षेत्र में सुरक्षित और निर्बाध पहुंच सुनिश्चित करेगी। यह सोनमर्ग को साल भर आवागमन की सुविधा के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देगी, जिससे शीतकालीन पर्यटन, साहसिक खेल और स्थानीय लोगों की आजीविका को बढ़ावा मिलेगा। यह वर्ष 2028 तक पूरी होने वाली ज़ोजिला सुरंग के साथ मिलकर कुल मार्ग की लंबाई को 49 किलोमीटर से घटाकर 43 किलोमीटर कर देगी। इससे इस मार्ग पर वाहनों की गति 30 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ाकर 70 किलोमीटर प्रति घंटे होने की संभावना है। मार्ग पर कनेक्टिविटी बढने से रक्षा साजो-सामान के आवागमन और आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी।

इस बीच, प्रधानमंत्री ने, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सोशल मीडिया पर एक पोस्ट को साझा करते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री ने पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था के लिए परियोजना के फायदों का सही ढंग से उल्‍लेख किया है।