मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 6, 2025 7:47 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद के निकट चारलापल्‍ली टर्मिनल स्‍टेशन का लोकार्पण करेंगे

 
 
प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज हैदराबाद के निकट चारलापल्‍ली टर्मिनल स्‍टेशन का लोकार्पण करेंगे। तेलंगाना के मेडचल-मल्‍काजगिरी जिले में यह टर्मिनल स्‍टेशन 400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से नए कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित किया गया है। इस पर्यावरण अनुकूल टर्मिनल में उत्‍कृष्‍ट यात्री सुविधाए हैं। इससे स‍िकन्‍दराबाद, हैदराबाद और काचेगुड़ा सहित शहर के मौजूदा स्‍टेशनों पर भीड़भाड़ कम होने की संभावना है। 
 
केन्‍द्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी सहित कई केन्‍द्रीय मंत्री इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस टर्मिनल स्‍टेशन पर हवाई अड्डों जैसी कई सुविधाएं उपलब्‍ध कराई गई हैं। इससे यात्रियों को निर्बाध यात्रा अनुभव होगा। नए टर्मिनल स्‍टेशन पर नौ प्‍लेटफॉर्म हैं, जिनमें से चार नए बनाए गए हैं। इन पर लंबी दूरी की बीस रेलगाड़ियों के रुकने की सुविधा होगी। इससे यातायात सुगम होगा। 
 
इस स्‍टेशन पर यात्रियों की जरूरतें पूरी करने के लिए महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग-अलग प्रतीक्षालय, एग्‍जीक्यूटिव लॉन्ज, कैफेटेरिया और रेस्‍त्रां सहित सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। बाहरी रिंग रोड के निकट स्थित होने के कारण यात्रियों को उपनगरीय इलाकों तक आने-जाने में आसानी होगी। 
 
एक प्‍लेटफार्म से दूसरे प्‍लेटफार्म तक सुगम आवागमन के लिए दो फुट ओवर ब्रिज बनाए गए हैं। यहां आधुनिक बाथरूम, कोच रख-रखाव, वर्षा जल संचय और सोलर पैनल सहित अनेक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला