प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दिल्ली में विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। वे राष्ट्रीय राजधानी के अशोक विहार में झुग्गी झोपड़ी बस्तियों के निवासियों के लिए करीब 1 हजार 700 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करेंगे और पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौपेंगे।
इन नवनिर्मित फ्लैटों के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण द्वारा स्व-स्थाने स्लम पुनर्वास परियोजना का दूसरा चरण पूरा हो जाएगा। इस परियोजना का लक्ष्य झुग्गी-झोपड़ी बस्तियों के निवासियों को बेहतर और स्वस्थ वातावरण तथा समुचित सुविधाओं के साथ आवास उपलब्ध कराना है।
श्री मोदी शहर में दो नगर पुनर्विकास परियोजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे। ये हैं – नारौजी नगर में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर और सरोजिनी नगर में सामान्य पूल आवासीय भवन टाइप-दो क्वार्टरों का निर्माण। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर से छह सौ जीर्ण-शीर्ण क्वार्टरों के स्थान पर अत्याधुनिक टॉवर बनने से इस क्षेत्र का कायाकल्प हो गया है। इसके जरिए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 34 लाख वर्ग फुट प्रीमियम वाणिज्यिक स्थल उपलब्ध कराने में मदद मिली है।
प्रधानमंत्री द्वारका में करीब 300 करोड़ रुपये की लागत से बनाए गए केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के एकीकृत कार्यालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। इसमें अन्य सुविधाओं के अलावा कार्यालय भवन, एक प्रेक्षागृह, एक अत्याधुनिक डेटा केंद्र और जल प्रबंधन प्रणाली शामिल हैं। वे छह सौ करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली विश्वविद्यालय में तीन नई परियोजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।
इनमें पूर्वी दिल्ली में सूरजमल विहार में पूर्वी परिसर के अंतर्गत एक शैक्षणिक खंड और द्वारका स्थित पश्चिमी परिसर में एक अन्य शैक्षणिक खंड शामिल हैं। इन परियोजनाओं में नजफगढ़ में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ वीरसावरकर कॉलेज का निर्माण भी शामिल है।