मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 23, 2024 4:58 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 71 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वीडियो कांफ्रेंन्स के माध्यम से 71 हजार से अधिक नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस अवसर पर उन्होंने युवाओं को बधाई देते हुए कहा कि देश में बीते डेढ़ साल में करीब 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।

श्री मोदी ने कहा कि आज भारत का युवा, नए आत्मविश्वास से भरा हुआ है।
यह रोजगार मेला आज देश के 45 स्थानों पर आयोजित किया गया। नवनियुक्त कर्मी गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण, वित्तीय सेवाएं और अन्य मंत्रालयों और विभागों में शामिल होंगे।

 

इधर, रांची के सेंबो स्थित सीआरपीएफ कैंप में आयोजित रोजगार मेले में 324 अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। इस समारोह में रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और पुलिस महानिरीक्षक साकेत कुमार मौजूद थे।

 

वहीं, हजारीबाग के मेरू स्थित प्रशिक्षण केन्द्र एवं विद्यालय में आयोजित रोजगार मेले में केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किया।