मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 22, 2024 1:34 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आर. अश्विन को लिखा भावनात्‍मक पत्र, क्रिकेट और देश के प्रति अनुकरणीय योगदान के लिए धन्‍यवाद दिया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने क्रिकेट खिलाड़ी रविचन्‍द्रन अश्विन को एक भावनात्‍मक खुला पत्र लिखकर क्रिकेट और देश के प्रति उनके अनुकरणीय योगदान के लिए उनको धन्‍यवाद दिया है। अश्विन ने 18 दिसम्‍बर को अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट से सन्‍यास लेने की घोषणा की थी।

 

बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बीच में अचानक सन्‍यास लेने की अश्विन की घोषणा से विश्‍वभर के क्रिकेट प्रशंसक स्‍तब्‍ध रह गए थे। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पत्र में अश्विन की सन्‍यास लेने की घोषणा को कैरम बॉल बताया। प्रधानमंत्री ने बेजोड़ समर्पण और रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शनों के लिए तमिलनाडु के स्पिनर की सराहना की।

 

अपने संदेश में प्रधानमंत्री मोदी ने अंतर्राष्‍ट्रीय क्रिकेट में अश्विन के 765 विकेटों और टेस्‍ट मैचों में सबसे अधिक प्‍लेयर ऑफ द सीरीज़ के संयुक्‍त रिकॉर्ड सहित उनके चौदह वर्ष के अंतर्राष्‍ट्रीय करियर का स्‍मरण किया। इसमें उनके कई मैच जिताऊ योगदान हैं जिन्‍होंने भारतीय क्रिकेट को नई बुलंदियों तक पहुंचाया। उन्‍होंने महत्‍वपूर्ण क्षणों में सूझबूझ से काम लेने की अश्विन की क्षमता की सराहना करते हुए आशा व्‍यक्‍त की कि अश्विन की क्रिकेट के प्रति समझदारी भावी पीढि़यों को प्रेरित करती रहेगी।