प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेले से पहले आज सात हजार करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। इन परियोजनाओं में दस नये सड़क ओवर ब्रिज और फलाईओवर, स्थायी घाटों और नदी किनारे सड़कों का निर्माण शामिल हैं। ये परियोजनाएं प्रयागराज और इसके आस-पास आवागमन सुविधाजनक बनाने और संपर्क बढ़ाने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। श्री मोदी गंगा में गैर उपचारित दूषित जल प्रवाह रोकने की परियोजनाओं का भी शुभारंभ करेंगे।
प्रधानमंत्री आज दिन के लगभग सवा 12 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे। गंगा, यमुना और सरस्वती के पावन संगम पर पूजन अर्चन के साथ उनकी यात्रा आरंभ होगी। ऐतिहासिक अक्षय वट वृक्ष की पूजा के बाद वे हनुमान मंदिर और सरस्वती कूप के दर्शन करेंगे। श्री मोदी महाकुंभ प्रदर्शनी स्थल का भी भ्रमण करेंगे और कुंभ मेले की तैयारियों का जायज़ा लेंगे।
वे महाकुंभ के दर्शकों की मदद के लिए तैयार किये गये सहायक चैटबोट का भी शुभारंभ करेंगे। इस चैटबोट से कुंभ मेले का आयोजन अधिक व्यवस्थित और सुगम्य बन सकेगा तथा एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक केन्द्र के रूप में प्रयागराज की पहचान सशक्त होगी। कुंभ मेला अगले वर्ष 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलेगा।