प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल जयपुर में राजस्थान वैश्विक निवेश सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री जयपुर के प्रदर्शनी और सम्मेलन केंद्र में आयोजित तीन दिन के सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा और केंद्रीय तथा राज्य मंत्रिमंडल के कई सदस्य इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे। पांच हजार से अधिक वाणिज्य और व्यापार प्रतिनिधि, राजनयिक और निवेशक, प्रतिनिधि तथा अन्य प्रतिभागी इस भव्य निवेश सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। सम्मेलन से पहले तीस लाख करोड रूपये मूल्य के निवेश प्रस्तावों के लिए समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गये हैं। निवेश सम्मेलन में 32 देशों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इसमें से 17 प्रतिनिधि भागीदार देशों के हैं।