मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 4:10 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेहतर संचार, डिजिटल समावेशन और बुनियादी ढाचे में निवेश के माध्‍यम से पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में हुई प्रगति की सराहना की है

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने बेहतर संचार, डिजिटल समावेशन और बुनियादी ढाचे में निवेश के माध्‍यम से पूर्वोत्‍तर राज्‍यों में हुई प्रगति की सराहना की है। श्री मोदी केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के एक आलेख के बारे में सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया साझा कर रहे थे। इस आलेख का विशेष है विकसित भारत के सपने को साकार बनाने में पूर्वोत्‍तर की भूमिका। प्रधानमंत्री ने अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव की भी सराहना की जिसमें पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में टेक्‍सटाइल, पर्यटन के अवसरों और परम्‍परागत शिल्‍प के महत्‍व पर प्रकाश डाला जा रहा है।

    तीन दिन का अष्‍टलक्ष्‍मी महोत्‍सव नई दिल्‍ली के भारत मंडपम में आज संपन्‍न हो रहा है। इसका लक्ष्‍य इस क्षेत्र के आठ राज्‍यों की सुन्‍दरता, विविधता और संकल्‍पों को उजागर करना है। इन राज्‍यों में असम, अरूणाचलप्रदेश, मेघालय, मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और सिक्किम शामिल हैं। महोत्‍सव में 250 से अधिक कारीगर अपने बेजोड शिल्‍प, हथकरघा और कृषि-बागवानी उत्‍पादों सहित 34 जीआई टैग से युक्‍त वस्‍तुएं प्रदर्शित कर रहे हैं।