मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 8, 2024 11:11 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल जाएंगे राजस्‍थान और हरियाणा

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल राजस्‍थान और हरियाणा जाएंगे। राजस्‍थान में प्रधानमंत्री जयपुर प्रदर्शनी और सम्‍मेलन केन्‍द्र में राइजिंग राजस्‍थान ग्‍लोबल समिट 2024 का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर वे वहां मौजूद लोगों को सम्‍बोधित भी करेंगे।

 

दोपहर में प्रधानमंत्री पानीपत में बीमा सखी योजना की शुरुआत करेंगे। यह योजना 18 से 70 वर्ष तक की उन महिलाओं को सशक्‍त बनाने के लिए है, जिन्‍होंने दसवीं कक्षा पास की है। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री हरियाणा के करनाल में महराणा प्रताप बागवानी विश्‍वविद्यालय के मुख्‍य परिसर की आधारशिला भी रखेंगे। विश्‍वविद्यालय में स्‍नातक और स्‍नातकोत्‍तर अध्‍ययन के लिए एक बागवानी महाविद्यालय और बागवानी के दस विषयों को कवर करने के लिए पांच विद्यालय होंगे।