भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सरकार संविधान की भावना को लागू करने में पूरी तरह सफल रही है। आज नई दिल्ली में संविधान दिवस समारोह में श्री नड्डा ने कहा कि मोदी सरकार सहकारी संघवाद को आगे बढ़ाने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि 19 नवंबर 2015 को एक अधिसूचना जारी कर 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की गई थी।
श्री नड्डा ने कहा कि संविधान के अनुसार सभी राज्य भारत के अभिन्न अंग हैं। उन्होंने कहा कि 2019 में अनुच्छेद 370 को समाप्त कर दिया गया और 75 साल बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री ने पहली बार भारत के संविधान की शपथ ली है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने इतने सालों तक देश पर राज किया और उसकी चेतना में संविधान के लिए कोई जगह नहीं है। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए संविधान की भावना को चोट पहुंचाने कोशिश की है। उन्होंने कहा कि दो साल तक आपातकाल जारी रहा और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और प्रेस की स्वतंत्रता छीन ली गई थी।