मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 22, 2024 12:18 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात दी: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उज्जैन को मेडिसिटी एवं चिकित्सा महाविद्यालय की सौगात दी है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव कल उज्जैन में 592.30 करोड़ रूपये लागत से निर्मित होने वाली मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय का भूमि-पूजन कर संबोधित कर रहे थे।

 

उन्होंने कहा कि यह मेडिसिटी एवं शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय सिंहस्थ-2028 के पहले प्रारंभ हो जाएगा। इसमें प्रदेश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले सभी मरीजों का उपचार किया जायेगा। साथ ही उज्जैन में निजी क्षेत्र के साथ मिलकर मेडिकल टूरिज्म की स्थापना भी की जाएगी।

    

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में उज्जैन की मेडिसिटी दुनियाभर में जानी जायेगी। उज्जैन में हाईटेक स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ मेडिकल डिवाईस पार्क भी विकसित होगा। एक ही परिसर में सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हाईराईज बिल्डिंग बनाई जाएगी। परिसर में ही चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ आदि के लिए आवासीय व्यवस्था रहेगी।