मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 6:31 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने जी-20 शिखर सम्मेलन में नार्वे के प्रधानमंत्री से की मुलाकात

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ब्राजील में चल रहे जी-20 शिखर सम्‍मेलन के क्रम में, नार्वे के प्रधानमंत्री जोनास गार स्‍टोर से मुलाकात की है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों के निवेश संबंधों को बेहतर बनाने और  ख़ासकर नवीकरणीय ऊर्जा, हरित हाइड्रोजन तथा समुद्री अर्थव्यवस्था पर चर्चा की। दोनों पक्षों के बीच नवाचार और अनुसंधान में सहयोग पर भी चर्चा हुई। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की आर्कटिक नीति से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ हुए हैं। बातचीत में भारत-यूरोप मुक्त व्यापार संघ समझौते पर हस्ताक्षर के बाद भारत-नॉर्वे संबंधों को सुदृढ करने पर भी चर्चा हुई। दोनों नेताओं ने भू-राजनीतिक मुद्दों पर भी विमर्श किया।

   

श्री मोदी ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मुलाकात की। उन्होंने इस वर्ष पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों की सफल मेजबानी के लिए श्री मैक्रों यांत्रिक बुद्धिमत्ता और अन्य क्षेत्रों में मिलकर काम करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की। श्री मोदी ने कहा कि भारत और फ्रांस जन-संपर्क बढ़ाने के लिए भी मिलकर काम करेंगे।