नवम्बर 17, 2024 8:30 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नाइजीरिया के राष्ट्रपति ने आपसी संबंधों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की

विदेश मंत्रालय ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और नाइजीरिया के राष्ट्रपति, बोला अहमद टीनुबू ने अपनी बातचीत में व्यापार, निवेश, शिक्षा, ऊर्जा, स्वास्थ्य, संस्कृति और आपसी संबंधों के क्षेत्र में सहयोग पर चर्चा की। मंत्रालय में सचिव अर्थिक संबंध दम्मू रवि ने अबुजा में मीडिया को बताया कि दोनों नेताओं ने वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।