मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 15, 2024 7:34 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में पहले बोडोलैंड महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी आज नई दिल्‍ली में पहले बोडोलैंड महोत्‍सव का उद्घाटन करेंगे। यह दो दिवसीय महोत्‍सव भाषा, साहित्‍य और संस्‍कृति पर आधारित एक बड़ा आयोजन है। इसका उद्देश्य न केवल बोडोलैंड में बल्कि असम, पश्चिम बंगाल, नेपाल और पूर्वोत्‍तर के अंतरराष्ट्रीय सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले स्वदेशी बोडो लोगों को एकीकृत करना है।

 

बोडोलैंड महोत्‍सव का विषय समृ‍द्ध भारत के लिए शांति और सद्भाव है। महोत्‍सव के माध्‍यम से बोडोलैंड की सांस्‍कृतिक और भाषा से जुड़ी विरासत, पारिस्थितिक जैव विविधता और पर्यटन से लाभान्वित होना है। इस कार्यक्रम में बोडोलैंड क्षेत्र, असम, पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, नागालैंड, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और देश के अन्‍य हिस्‍सों से पांच हजार से ज्‍यादा सांस्‍कृतिक, भाषाई और कला प्रेमी भाग लेंगे।  

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्‍व में 2020 में बोडो शांति समझौते पर हस्‍ताक्षर हुए थे। इस शांति समझौते से बोडोलैंड में दशकों से चला आ रहा संघर्ष और हिंसा समाप्‍त हो गया था।