प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश भर के विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर 18 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों का शुभारंभ किया। उन्होंने बिहार के दरभंगा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 12 हजार करोड़ रुपये से अधिक की अन्य विकासात्मक परियोजनाओं के साथ इन केंद्रों का उद्घाटन किया। ये केंद्र यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशनों पर सस्ती दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार देश में स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने के लिए समग्र दृष्टिकोण के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार का ध्यान लोगों को किफायती और नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं और दवाएं उपलब्ध कराना है। प्रधानमंत्री ने कहा कि अगले पांच साल में 75 हजार नई मेडिकल सीटें जोड़ी जाएंगी। उन्होंने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए देश में एक लाख 50 हजार से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर खोले गए हैं।
ये 18 जन औषधि केंद्र बिहार के समस्तीपुर स्टेशन, उत्तर प्रदेश के ललितपुर, बादशाहनगर तथा बरेली शहर, त्रिपुरा के अगरतला, राजस्थान के दुर्गापुर, बाड़मेर तथा फालना, तमिलनाडु के नागरकोइल जंक्शन और तंजावुर में शुरू होंगे। वहीं, तेलंगाना के काचीगुडा, छत्तीसगढ़ के बिलासपुर, कर्नाटक के दावणगेरे, गुजरात के चांदलोदिया, राजकोट तथा वापी, पश्चिम बंगाल में नेताजी और मध्य प्रदेश में कटनी में जन औषधि केंद्रों की शुरुआत होगी। इस वर्ष मार्च में 50 प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों की शुरूआत की जा चुकी है।