प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल माध्यम से देशभर के 51 हजार चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। चयनित युवा विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में केंद्र सरकार के पदों पर नियुक्त हुए। इस अवसर पर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, बरेली और गोरखपुर समेत देशभर के 40 स्थानों पर रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री जितिन प्रसाद भी मौजूद रहे। उधर, बरेली में आयोजित रोजगार मेला में केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने 213 चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।
इसी क्रम में गोरखपुर के पूर्वोत्तर रेलवे प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री कमलेश पासवान ने युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। वहीं वाराणसी स्थित डीएलडब्लू परिसर में भी रोजगार मेला में चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
मेरा नाम काजल सिंह है। मेरे पिता का नाम श्री राजेश कुमार सिंह है। मै बलिया उत्तर प्रदेश की निवासी हॅू। मै आज यहाँ 29 अक्टूबर 2024 को अपना नियुक्ति पत्र लेने आई हूँ और यह नियुक्ति पत्र मुझे बीएसएफ ने काॅन्सटेबल जीडी के पद के लिए मिला है और मैं प्रधानमंत्री मोदी जी का बहुत ही बहुत धन्यबाद करना चाहती हॅूँ, जिन्होंने रोजगार के इतने सारे अवसर दिये और मै अपने देश के लिए पूरी सत्य निष्ठा से इसकी सेवा करना चाहती हॅूँ।