अक्टूबर 24, 2024 1:00 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आईटीबीपी के स्थापना दिवस के अवसर पर हिमवीरों और उनके परिवारों को दी शुभकामनाएं

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के स्थापना दिवस के अवसर पर हिमवीरों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी हैं। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि आईटीबीपी के जवान सबसे चुनौतीपूर्ण इलाकों और कठिन जलवायु परिस्थितियों में लोगों की रक्षा के लिए वीरता और समर्पण के प्रतीक के रूप में तैनात हैं। उन्होंने प्राकृतिक आपदाओं और बचाव कार्यों के दौरान बल के जवानों के गौरवपूर्ण तथा प्रेरक प्रयासों की भी सराहना की।