प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बनारस से रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट का कल वर्चुअल उद्घाटन किया। रीवा प्रदेश का छठवां एयरपोर्ट है। रीवा एयरपोर्ट से नियमित विमान सेवा भी प्रारंभ हो गई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हरी झण्डी दिखाकर विमान को रवाना किया। इस पहली उड़ान में उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल सहित दस यात्री भोपाल रवाना हुए।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देश में पहले की तुलना में तीन गुना रफ्तार से विकास कार्य हो रहे हैं। पूरे देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर का निर्माण का बड़ा अभियान चल रहा है। यह सिर्फ ईंट, पत्थर, लोहे का काम नहीं है। इससे आम नागरिकों की सुविधाएँ बढ़ रही हैं और युवाओं को नौकरियाँ भी मिल रहीं हैं।
रीवा में मौजूद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि रीवा में एयरपोर्ट शुरू होने जाने से विंध्य के विकास के द्वार खुलेंगे। mUgksaus dgk fd विंध्य से माल ढुलाई के लिए शीघ्र ही कंटेनर और मालवाहक हवाई जहाज की सुविधा दी जाएगी। साथ ही विंध्यवासियों को 999 रुपए में हवाई यात्रा कराई जाएगी।