प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी में 6 हजार 700 करोड़ रुपये लागत की 23 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दीपावली से पहले काशी विकास और व्यापक परिवर्तन का साक्षी बन रहा है। श्री मोदी ने कहा कि इन परियोजनाओं से उत्तर प्रदेश, बिहार और झारखंड में विकास को नई ऊंचाईयां मिलेगी और लोगों के लिये बेहतर सुविधाओं और रोजगार का आधार बनेंगी।
प्रधानमंत्री ने लाल बहादुर शास्त्री अतंर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के रनवे के विस्तार, नये टर्मिनल भवन के निर्माण, प्रधानमंत्री खेलो इंडिया योजना और स्मार्ट सिटी मिशन के तहत 210 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से वाराणसी स्पोर्ट्स काम्पलेक्स के पुनर्विकास सहित विभिन्न परियोजनाओं उद्घाटन किया। इसके अलावा प्रधानमंत्री उड़ान योजना के तहत वाराणसी, सहारनपुर तथा मध्य प्रदेश के रीवा, छत्तीसगढ़ के अम्बिकापुर एयरपोर्ट का वर्चुअल माध्यम से लोकार्पण भी किया।
आज देशभर में आधुनिक हाईवे बन रहे है नये-नये रूट पर रेलवे ट्रैक बिछाये जा रहे है। नये-नये एयरपोर्ट बन रहे है और ये सिर्फ ईट, पत्थर और लोहे सरिया का काम नहीं हो रहा है, बल्कि इससे लोगों की सुविधा बढ़ रही है देश के युवाओं को नौकरियां भी मिल रही है।
इससे पहले प्रधानमंत्री ने कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजेन्द्र सरस्वती की उपस्थिति में हरिहरपुर में 90 करोड़ की लागत से निर्मित आधुनिक आर.जे. शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि इस आधुनिक अस्पताल के बनने से काशी सहित पूर्वांचल के लोगों को फायदा पहुंचेगा।
आज काशी को पूर्वांचल को, एक और आधुनिक अस्पताल मिला है, आर0जे0 शंकरा नेत्र अस्पताल आज से जन-जन के लिये समर्पित है। ये आर0जे0 शंकर नेत्र अस्पताल अनेकों लोगों के जीवन से अंधकार दूर करेगा, उन्हें प्रकाश की ओर ले जायेगा। एक प्रकार से ये आध्यात्मिकता और आधुनिकता का संगम है, यहां बहुत बड़ी संख्या में गरीबों को मुफ्त इलाज मिलने वाला है। ये नेत्र अस्पताल यहां के युवाओं के लिये, रोजगार के नये अवसर लेकर आया है। यहां मेडिकल कॉलेजों के छात्र इंटर्शिप कर पायेंगे, प्रैक्टिस कर पायेंगे।
उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अगले पांच वर्षो में 75 हजार और मेडिकल सीटें जोड़ने जा रही है। श्री मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षो में पूर्वांचल में 55 सौ से ज्यादा आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किये गये है, जिससे लोगों को सस्ती कीमत पर दवाइयां मिल रही है और उनका औसत खर्च 25 प्रतिशत कम हो गया है।