मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 19, 2024 8:30 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल बनारस से शाम 4 बजे वर्चुअली रीवा हवाई अड्डे का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि 102 हेक्टेयर जमीन पर 300 करोड़ रूपये की लागत से बने इस हवाई अड्डे से पर्यटक और निवेशकों के लिये आवागमन सहज और सुगम हो जायेगा। यह विंध्य क्षेत्र के लिये ऐतिहासिक उपलब्धि होगी।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि 23 अक्टूबर को रीवा में प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। यह कॉन्क्लेव राज्य के औद्योगिक विकास को एक नई दिशा देगी। उन्होंने कहा कि इस कॉनक्लेव से रीवा और विंध्य क्षेत्र में निवेश आने से औद्योगिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आयेंगे।

 

मुख्यमंत्री डॉ. यादव रीवा में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के पहले कल रीवा संभाग के उद्योगपतियों के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री द्वारा विंध्य क्षेत्र में उपलब्ध संसाधनों की जानकारी देने के साथ सरकार की उद्योग नीति, प्रावधानों और उद्योगपतियों के लिये की गई व्यवस्थाओं से अवगत कराया जायेगा।

 

उन्होंने कहा कि विंध्य क्षेत्र में औद्योगिक विकास, कृषि, खाद्य प्र-संस्करण, हस्तशिल्प और पर्यटन के क्षेत्र में निवेश की अपार संभावनाएं हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला