प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आयेंगे। उनके आगमन को लेकर तैयारियां तेज हो गयी हैं। कल प्रदेश के मुख्य सचिव मनोज कुमार की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुयी, जिसमें तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की गयी। बैठक में मुख्य सचिव ने निर्देश दिये कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी तैयारियां समय से पूरी कर ली जाएं।
मुख्य सचिव ने पूरे कार्यक्रम के दौरान ट्रैफिक डायवर्जन और मूवमेंट को लेकर समुचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये। बैठक में डीजीपी प्रशान्त कुमार ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध के साथ किसी भी स्तर पर कोई कोताही न बरतने का निर्देश दिया। पुलिस कमिष्नर मोहित अग्रवाल ने मुख्य सचिव और डीजीपी को पुलिस प्रषासन की ओर से गयी तैयारियों की विस्तार से जानकारी दी। मण्डलायुक्त कौशल राज शर्मा ने प्रधानमंत्री के वाराणसी आगमन के दौरान प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में मुख्य सचिव को जानकारी दी।
व्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है। साथ ही लोकल स्तर आरोप जो चैलेंजेस होते हैं या जो आ सकते हैं आने वाले दो दिन में उनकी गाइडेंस भी उनके द्वारा दी जाती है। साथ ही विभागीय तैयारियां चाहे वो नगर निगम हो,फायर सर्विस हो, टेलीफोन हो, एनआईसी आदि की भी जानकारियाँ ली जाती है। कुल मिला के सारे मार्गदर्शन प्राप्त हुए हैं। अधिकतर तो पहले से ही काम चल रहा था। वो जो मूलभूत और जानकारियाँ प्राप्त हुई है उसपे भी कार्य करवाया जा रहा है और आने वाले एक दो दिन की जो तैयारी बची है उसमें उनको इन कॉरपोरेट करवाया जाएगा।