प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 20 अक्टूबर को अंबिकापुर के दरिमा स्थित मां महामाया एयरपोर्ट का वर्चुअली शुभारंभ करेंगे। सांसद चिंतामणि महाराज, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, कलेक्टर विलास भोसकर और पुलिस अधीक्षक योगेश पटेल ने आज एयरपोर्ट का निरीक्षण किया और तैयारियों का जायजा लिया।
इससे पहले, अंबिकापुर कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में तैयारियों और विभागीय दायित्वों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सांसद चिंतामणि महराज ने कहा कि लंबे समय बाद सरगुजा की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। इससे सरगुजावासियों में काफी उत्साह है।