मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 18, 2024 1:54 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की 22 अक्टूबर से दो दिवसीय रूस यात्रा, 16वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे भाग

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 16वें ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका -ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए इस महीने की 22 तारीख से रूस की दो दिवसीय यात्रा पर होंगे। कज़ान में होने वाले शिखर सम्मेलन का विषय वैश्विक विकास और सुरक्षा के लिए बहुपक्षवाद को मजबूत करना है। यह सम्मेलन प्रमुख वैश्विक मुद्दों पर चर्चा करने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा।

 

ब्रिक्स देशों द्वारा शुरू की गई पहलों की प्रगति का आकलन करने और भविष्य में सहयोग के लिए संभावित क्षेत्रों की पहचान करने का अवसर भी प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी के ब्रिक्स सदस्य देशों के अपने समकक्षों और आमंत्रित नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करने की भी उम्मीद है।