केंद्रीय आवास और शहरी विकास राज्यमंत्री तोखन साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीबों के सपने को साकार करने का संकल्प लिया है। उन्होंने तीसरी बार प्रधानमंत्री बनते ही सबसे पहले तीन करोड़ आवास की स्वीकृति प्रदान की है।
श्री साहू कल शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के मुंगेली में ‘हमर आवास-हमर विकास’ की थीम पर आयोजित आवास मेला में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि मुंगेली जिले में बीस हजार से अधिक हितग्राहियों को पक्का आवास मिलेगा।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री अरूण साव, जिले के प्रभारी मंत्री लखनलाल देवागंन और विधायक पुन्नूलाल मोहले सहित अनेक जनप्रतिनिधि तथा हितग्राही शामिल हुए।