मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 10, 2024 12:08 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है स्वास्थ्य सेवाओं का सतत विस्तार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में स्वास्थ्य सेवाओं का सतत विस्तार हो रहा है। कोविड के समय उन्होंने ‘जियो और जीने दो’ के सिद्धांत को चरितार्थ करके दिखाया। ग्वालियर में कल एक निजी अस्पताल के उदघाटन समारोह को संबोधित कर उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया में कोरोना का हाहाकार मचा हुआ था, तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारत के संसाधनों और बौद्धिक क्षमताओं का उपयोग कर स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया।

 

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार के लिए समर्पित भाव से काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 में मध्यप्रदेश में केवल ग्वालियर, भोपाल, इंदौर, जबलपुर व रीवा में मेडिकल कॉलेज थे। अब प्रदेश में 14 सरकारी मेडीकल कॉलेज हो गए हैं।