अक्टूबर 6, 2024 5:53 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी खरीदने की लगातार अपील के कारण खादी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खादी खरीदने की लगातार अपील के कारण खादी की लोकप्रियता तेजी से बढ़ी है। देश भर में बड़े पैमाने पर खादी की बिक्री हो रही है। खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) ने ‘आत्मनिर्भर भारत अभियान’ को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाते हुए विश्व के सामने बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर पेश की है। गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर, 2024 को खादी इंडिया के कनॉट प्लेस स्थित आउटलेट ने बिक्री के सभी पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए। खादी इंडिया के इस आउटलेट ने सिर्फ एक दिन में 2.01 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड बिक्री की है। खादी इंडिया आउटलेट ने पिछले साल गांधी जयंती पर 2 अक्टूबर, 2023 को बनाए गए 1.52 करोड़ रुपये के अब तक के सबसे ज्यादा सेल्स रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है।

 
आजादी के बाद पहली बार केवीआईसी के उत्पादों का कारोबार 1.55 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। मोदी सरकार बनने के बाद पिछले 10 साल में ग्रामीण क्षेत्र के कारीगरों द्वारा बनाए गए स्वदेशी खादी उत्पादों की बिक्री में 400 प्रतिशत की अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 में वित्त वर्ष 2013-14 की तुलना में बिक्री में 399.69 प्रतिशत, उत्पादन में 314.79 प्रतिशत और नए रोजगार सृजन में 80.96 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। वर्ष 2013-14 की तुलना में वित्त वर्ष 2022-23 में बिक्री में 332.14 प्रतिशत, उत्पादन में 267.52 प्रतिशत और नए रोजगार सृजन में 69.75 प्रतिशत की वृद्धि हुई। स्वदेशी खादी और ग्रामोद्योग उत्पादों की बिक्री जो वित्त वर्ष 2013-14 में 31154.20 करोड़ रुपये थी, वह वित्त वर्ष 2023-24 में बढ़कर 155673.12 करोड़ रुपये के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है। यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि है। वित्त वर्ष 2023-24 में ग्रामीण क्षेत्रों में 10.17 लाख नए रोजगार सृजन कर केवीआईसी ने नया मील का पत्थर स्थापित किया है।
सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला