प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के भटगांव नगर पंचायत के लिए लगभग संतावन करोड़ रुपए की लागत की जल प्रदाय योजना का शिलान्यास किया। इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अरुण साव वर्चुअली शामिल हुए। अमृत मिशन के तहत स्वीकृत इस जल प्रदाय योजना का काम अगले दो वर्षों में पूरा किया जाएगा।
इस अवसर पर श्री साव ने कहा कि जल प्रदाय योजना के शुरू होने से भटगांव के लोगों की पेयजल की समस्या दूर होगी। उन्होंने कहा कि योजना के तहत महान नदी के पानी को साफ कर घरों तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को उच्च गुणवत्ता के साथ समय-सीमा में योजना से जुड़े सभी निर्माण कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिए।