प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज सुबह नई दिल्ली में महात्मा गांधी की 155वीं जयंती के अवसर पर स्वच्छ भारत दिवस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। यह कार्यक्रम स्वच्छता के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण जन-आंदोलन स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ के दस वर्ष पूरे होने को दर्शाएगा।
प्रधानमंत्री 9,600 करोड़ रुपये की लागत की साफ-सफाई और स्वच्छता से संबंधित कई परियोजनाओं का उद्धाटन करेंगे। इनमें अमृत और अमृत-दो के अंतर्गत परियोजनाएं, गोबर्धन स्कीम के अंतर्गत स्वच्छ गंगा राष्ट्रीय मिशन और 15 कंप्रेस्ड बायोगैस संयंत्र परियोजनाएं शामिल हैं।