अक्टूबर 1, 2024 7:56 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना सहित 17 ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनके जरिए लोग आसानी से ऋण ले सकते हैं: निर्मला सीतारामन

केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारामन ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने पीएम स्वनिधि और मुद्रा योजना सहित 17 ऐसी योजनाएं शुरू की हैं, जिनके जरिए लोग अपने कारोबार के लिए आसानी से ऋण ले सकते हैं। वित्‍त मंत्री ने आज अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर और नामसाई में दो क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रमों में यह बात कही। इस मौके पर खुदरा, सूक्ष्‍म, लघु और मध्‍यम उद्यम-एमएसएमई और कृषि वित्तपोषण सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुल 355 लाभार्थियों को 21 करोड 40 लाख रुपये के ऋण स्वीकृति पत्र वितरित किए।

केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि क्रेडिट आउटरीच कार्यक्रम, सरकार को इस बात का आकलन करने का मौका देता हे कि उसकी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ वास्तव में आम लोगों को मिल भी रहा है या नहीं।

बाद में, केंद्रीय मंत्री ने नामसाई में भारतीय स्‍टेट बैंक के क्षेत्रीय व्यापार कार्यालय और छह अतिरिक्त स्‍टेट बैंक शाखाओं का वर्चुअल उदघाटन किया। पर्यावरण संरक्षण के लिए एक प्रतीकात्मक पहल के तौर पर उन्होंने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत नामसाई में पौधारोपण कार्यक्रम में भी भाग लिया।

स्‍थानीय समुदाय के साथ अपना जुडाव व्‍यक्‍त करने के लिए उन्होंने स्थानीय महिला स्व-सहायता समूहों के साथ बातचीत की और भारतीय स्‍टेट बैंक की सीएसआर गतिविधि के तहत एक स्कूल बस को हरी झंडी दिखाई और छात्राओं को 100 साइकिलें वितरित कीं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला