मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अक्टूबर 1, 2024 7:23 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर झारखंड के हजारीबाग में ‘पीएम जन-मन मेगा इवेंट’ में हितग्राहियों से संवाद करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल दो अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर झारखंड के हजारीबाग में ‘पीएम जन-मन मेगा इवेंट’ में हितग्राहियों से संवाद करेंगे। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के बगीचा विकासखंड के कुटमा गांव की रहने वाली लखपति दीदी मनकुंवारी बाई को आमंत्रित किया गया है।

 

इस दौरान प्रधानमंत्री विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा समुदाय की मनकुंवारी बाई से भी बातचीत करेंगे। मनकुंवारी बाई कल ही हजारीबाग के लिए रवाना हुईं। गौरतलब है कि मनकुंवारी बाई कृषि के साथ ही बत्तख पालन, तेंदूपत्ता, महुआ, चिरौंजी और साल बीज संग्रहण कर बिक्री का कार्य कर रही हैं।

 

वे हर साल दो लाख सत्तर हजार रूपये की आमदनी अर्जित कर लखपति दीदी बन गई हैं।